इस तस्वीर में जो देखाई दे रहा है,शायद आप उसे रुई का ढेर समझ सकते हैं। लेकिन आपका यह अंदाजा सही नहीं होगा। दरअसल, यह एक अंगोरा खरगोश है। यह अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट में स्थित सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर बेटी चु का पालतू है।
चु मूलरूप से संयुक्त अमीरात की रहने वाली हैं। वह कई शो में अपने पालतू खरगोश के प्रदर्शन से बहुत से पुरस्कार जीत चुकी हैं। प्रोफेसर चु ने बताया कि वह अपने पालतू खरगोशों से 10 इंच से अधिक लंबी ऊन निकालती हैं। हालांकि, इस खूबसूरत अंगोरा खरगोश का वजन महज 6 या 7 पाउंड है।
प्रोफेसर चु अंगोरा प्रजाति के खरगोशों पालती रहीं हैं और यह उनका एक शौक है। चु ने बताया कि आमतौर पर माह भर में इसके शरीर की ऊन एक इंच लंबी हो जाती है। खरगोश से बाल निकालने के लिए कैंची ठीक होती है, क्योंकि इससे उसे कोई चोट नहीं पहुंचती।
महिला प्रोफेसर खरगोशों के पालन से कोई पैसा नहीं कमाती है। यह काम वह स्वयं को खुश रखने के लिए करती हैं। अंगोरा रैबिट बहुत प्यारे लगते हैं। उन्हें बिल्ली की तरह प्रशिक्षित करने में बड़ी आसानी होती है। अंगोरा खरगोशों को अपने मालिक के पीछे दौडऩा काफी पसंद होता है।
अगर लेख अच्छा लगा हो तो निचे सोशल मीडिया बटन से अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले, क्योंकि आपका एक शेयर इस वेबसाइट को आगे जारी रखने के लिए हमें प्रेणना देगा...
इन्हें भी जरूर पढ़े...
- आपकी स्किन के लिए कौन सा साबुन हैं अच्छा?
- 100 करोड़ की कम्पनी का मालिक हैं, एक मामूली कुली का बेटा, जो कभी हुआ था 6th क्लास में फेल।
- फिंगरप्रिंट लेने की शुरुवात क्यों और कैसे हुई?
- शिमला मिर्च खाने के फायदे.
- गुलाब के तेल के फायदे जानिए, खास करके स्किन को होने वाले लाभ।
- फिटकरी के घरेलु नुस्खे और उपाय और उससे होने वाले फायदे.
- दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होने वाले टॉप 10 स्थान।
- दीवाली की तरह दुनिया में मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व.